Samsung Galaxy S24 Release Date, specs, Processor
सैमसंग गैलेक्सी के तरफ से कुछ अपडेट निकलकर आया है।
सैमसंग गैलेक्सी s20 अल्ट्रा में सबसे अधिक सुविधा देने वाला सैमसंग गैलेक्सी s20 अल्ट्रा है जिसमें इस फोन का डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा की तरह ही देखने को मिलेगा इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसके साथ इस पेन स्टेनलेस का दिया गया है देखने को मिलेगा
परिवर्तन
• सैमसंग गैलेक्सी s20 अल्ट्रा में एक नया टाइटेनियम डिजाइन देखने को मिलेगा और आगे पीछे दोनों गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दिया गया है जिससे आपका फोन को कोई भी नुकसान नहीं होगा।
• इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 गेन 3 की सुविधा मिलेगी यह बहुत तगड़ा प्रोसेसर है।
• इस मोबाइल फोन में 10x पेरिस्कोप लेंस के बजाय नया 5x टेलीफोटो लेंस और 100x जुम दिया गया है। जिसकी मदद से आप चांद तक की फोटो ले सकते हैं वह भी बिल्कुल आराम से।
• सैमसंग में इस फ़ोन का डिस्प्ले बहुत ही ब्राइट है इसमें 2600 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। जिससे धूप में चलने पर कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि यह डिस्प्ले बहुत ही ब्राइट है।
• सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी गई है यह काफी अच्छी बात है या सैटेलाइट कनेक्टिविटी है Iphone 40 pro में आया था। और इस बार सैमसंग में भी दे दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में अभी से बहुत ही चर्चित में है काफी बेसब्री से इंतजार है सभी लोगों को इस फोन के बारे में जानने की क्या है क्या नहीं है और कब आने वाला है। यह फोन 2024 के जनवरी के महीने में आने वाला है ।
जिससे पता लग रहा है , कि 2024 के जनवरी मे देखने को मिलेगा। इसका डिज़ाइन बिल्कुल S23 Ultra की तरह होगा। लेकिन इस फ़ोन मे कुछ अलग देखने को मिलेगा जो की बहुत ही कमाल का होने वाला है।
सामने का कैमरा 32 mp का होने वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का लेंस लगे जो की काफी अच्छी तस्वीर दे देता है और इसके फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं जो कि सब फोन में देखने को नहीं मिलता है।
डिस्प्ले 6.8 इंच का फुल स्क्रीन होने वाला है,
इसका प्रोसेसर बहुत ही मस्त है Snapdragon 8gen3 का यूज़ किया गया है। यह फ़ोन थोड़ा सा मोटा 8.3mm का है,और वजन थोड़ा ज्यादा होने वाला है।233G का ये फ़ोन है, इसका फ्रेम मेटल का दिया गया है और यह कर्व डिस्प्ले के साथ आता है । इस फोन को एक हाथ से उसे नहीं कर सकते हैं यह काफी बड़ा फोन है
सैमसंग गैलेक्सी मे 12 GB की RAM और 256 GB की स्टोरेज मिलने वाली है। बड़ी बैटरी देखने को 5000mAH का रहेगा और 44W को स्पोर्ट करेगा जो बहुत सही है, वायरलेस और रिवरस चार्जिंग का भी स्पोर्ट है सैमसंग वालों ने 4 साल का एंड्राइड अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है जो की कोई फोन नहीं देता है, ये फ़ोन जनवरी के 17 तरीक तक देखने को मिल सकता है।
Post a Comment