Motorola Razr 40 series( मोटरोला रेजर 40 सीरीज)
Motorola Razr 40
पाकेटेबल फोन
यह एक कम्पैक्ट फोन है वजन में हल्का है इसको पकड़ने में काफी अच्छा महसूस होगा और ट्रेंडसेटिंग
Razr रंग को अपनी ओर ध्यान आकर्षित करता है।
इस फोन का डिजाइन काफी कमल का है लोगों को बहुत पसंद आ रहा है इसको फोल्ड करने पर बीच में थोड़ा सा जगह रहता है। क्वालिटी बहुत कमाल की है इसका लुक भी बहुत कमाल का है. यह बहुत सारे कलर में आता है इसका पर्पल कलर बहुत मस्त है.
क्रिस्टल
क्वॉड पिक्सर्त टेक्नोलॉजी के साथ दिन हो या रात किसी भी समय हाई रिजाल्यूशन वाली तस्वीर को को खींच सकते हैं दिन हो या फ़िर रात में प्रकाश को 4 गुना बढ़ा देता है. जिस रात में फोटो लेने में आसानी होती है.
MOTOROLA RAZR 40 + 40 ULTRA
यह दोनों स्मार्टफोन काफी प्रीमियम फोन है इस फोन का डिस्प्ले काफी कमल का है. इस इस फोन को कहीं भी रखकर आराम से देख सकते हैं और काफी अच्छा है.
मोटरोला रेजर 40 का डिस्प्ले 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2640 ×1080 पिक्सल है।
144 का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस डिस्प्ले को मोटरोला वाले ने pOLED डिस्पले भी कहते है। 1400 निट्स की ब्राइटनेस दिया गया है। इस फ़ोन को धूप में चलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
मोटरोला रेजर 40 में बाहरी डिस्प्ले 1.47 इंच का दिया गया है। 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और 1000 निट्स की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Camara(कैमरा)
मोटरोला रेजर 40 में में कैमरा 64MP और OIS के साथ दिया गया है। इसका अपर्चर 1.7 है, और अल्ट्रा व्हाइट कैमरा 13MP का दिया गया है फ्रंट कैमरा 32 एमपी का दिया गया है जिस फोटो और वीडियो कॉल करने में इसमें 2.4 का अपर्चर दिया गया।
SOFTWARE (सॉफ़्टवेयर)
मोटरोला रेजर 40 में साइड फिंगरप्रिंट दिया गया है इसका कनेक्टिविटी यूएसबी टाइप-सी दिया गया है इसमें Wi-Fi 6 है . इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर का प्रयोग और 4nm चिपसेट 7Gen1 का प्रोसेसर यूज़ किया गया है। या फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है
Battery (बैटरी)
इस डिवाइस में 4200 माह बैटरी दी गई है या और इसमें 5W वायरलेस चार्जर भी दिया गया है और 33W का चार्जर सपोर्ट करता है। और यह फोन IP रेटिंग को भी सपोर्ट करता है, IP52 की दी गई है, धूल और पानी से बचाता है।
Post a Comment